राष्ट्रभक्ति की ज्योत ना जला दी, तो कहना
—भैरु सिंह राठौड़, रीडर्स मैसेंजर
भीलवाड़ा (राजस्थान)
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम, प्रयागराज।
21 अप्रैल को आने दो।
राष्ट्रभक्ति की ज्योत ना जला दी तो कहना।।
जो कहते थे कभी गर्दन पे छुरी रख दो, ना बोलुंगा वंदेमातरम।
उनके मुँह से वंदेमातरम ना बुलवाया तो कहना।।
21 अप्रैल को आने दो।
राष्ट्रभक्ति की ज्योत ना जला दी तो कहना।।
लूट रहे हैं देश की दौलत को,
जैसे अपने बाप की जागीर हो।
उनको उनकी औकात ना दिखा दी तो कहना।।
21 अप्रैल को आने दो।
राष्ट्रभक्ति की ज्योत ना जला दी तो कहना।।
देश में बैठे हैं ऐसे जयचंद,
जो खून वतन का चूस रहे हैं।
देश में पल रहे गद्दार,
तलवे उनके चाट रहे हैं।।
उन गद्दारों को असली आईना,
न दिखाया तो कहना।।
21 अप्रैल को आने दो,
राष्ट्रभक्ति की ज्योत ना जला दी तो कहना।।
बेदर्द जमाना क्या जाने राष्ट्रभक्ति क्या होती हैं।
सुकुमार युवाओं में जोश ना जगा दिया तो कहना।।
21 अप्रैल को आने दो।
राष्ट्रभक्ति की ज्योत ना जला दी तो कहना।।