पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 550(45) के पास अवैध रूप से नेपाल से भारत खुखुरी सिगरेट की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक पुत्र बजरंगी निवासी जहदी नगरपालिका कपिलवस्तु वार्ड नं 11, थाना- तौलिहवा, जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।

जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार,आरक्षी ई० प्रदीप कुमार रेड्डी व कपिलदेव शामिल रहे।