● छोटे- छोटे उपलब्धियां ही बड़ी उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करती हैं- राजेन्द्र यादव (निवर्तमान ग्राम प्रधान)
पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में हर्षौल्लास के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान न्यू पब्लिक स्कूल में भी बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव की शुरुआत छोटे बच्चे की तरफ से मां सरस्वती की वंदना से की गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। बच्चों ने नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान बसहिया राजेन्द्र यादव ने किया, उन्होंने बच्चो को बताया कि हमें यह नहीं भुलना चाहिए कि छोटे- छोटे उपलब्धियां ही बड़ी उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करती हैं। बच्चे एक कच्ची मिटटी कि तरह होते है, हम जिस तरह चाहे गढ़ सकते है।
इस दौरान प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र ने बच्चो को बसंत पंचमी कि शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि आज के दिन माँ सरस्वती कि विशेष पूजा करनी चाहिए, इसमें हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस मौके पर दिनेश कुमार, राधेश्याम, अनिल कुमार, रामकुमार, उमेश कुमार, राजेश कुमार, नन्दकिशोर यादव, शिव बालक यादव, सुदामा प्रसाद मौर्या, बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।
