पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
2 वर्ष पूर्व आज के दिन यानी 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ जिससे पूरा देश दहल उठा। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी। इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए। हालांकि, देश के पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश की सशस्त्र सेनाओं ने सीमापार से हुए इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया लेकिन उन जवानों की शहादत की टीस आज भी बरकरार है।

इसी टीस को लेकर शोहरतगढ़ में छात्र संगठन व हियुवा नेता ऋषभ सिंह की अगुवाई मे कैंडल मार्च निकाला गया। कैन्डिल मार्च छात्र संघ तिराहा से शुरू होकर राम जानकी मन्दिर, गोलघर होते हुए भारत माता चौक पर पहुचाँ, जहाँ कैन्डिल रखा गया गया। इसके साथ ही शहीद बुधई स्मारक पर शहीदो को नमन किया गया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि वर्मा, अनुराशं कश्यप, शुभम कश्यप, रवि पटवा, धनेश्वर यादव, ऋषभ सिंह, श्योब, आकाश कन्नौजिया, अमित रावत, रोहित मद्धेशिया, गोलू पासवान, सूरज आदि मौजूद रहे।
