पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था”सबके हाथ-सबके साथ” के बैनर तले संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता नगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने निराश्रित गरीब असहाय या दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल बितरण करने की व्यवस्था बनाई है।
उन्होंने अपनी पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि “बीता वर्ष 2020 कई मामलों में हम सभी को हमेशा याद रहेगा…..” उन्होंने यह भी बताया कि “हर वर्ष की भांति स्वर्गीय श्री मेघश्याम श्रीवास्तव मास्टर साहब अध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के पुत्र प्रिय मनीष भाई द्वारा हमें 20 कंबल वितरण के लिए दिए गए हैं। हमारी टीम के सक्रिय लोग बीमार और दिव्यांगों को उनके पास स्वयं पहुंचकर यह कंबल देंगे। साथ ही कहा कि ये कंबल पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी जिस पर श्री उदय भाई साहब रहते हैं, पर भी उपलब्ध रहेगा, आप उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने शोहरतगढ़ नगर पंचायत के माननीय सभासद लोगों से निवेदन किया है कि उनके वार्ड में कोई एक सबसे निराश्रित गरीब असहाय या विकलांग व्यक्ति हो तो कृपया हमें 19 जनवरी के पूर्व फोन करके बता दें जिससे हमारे टीम के सदस्य उससे संपर्क कर सकें।
विदित हो कि उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार में व्हीलचेयर को जिस तरीके से दिया था, हर कोई उनके कार्य की सराहना कर रहा है। डीएम दीपक रावत ने भी इस कार्य की सराहना की।
