पीडब्ल्यूएस परिवार को सरस्वती सम्मान
—सामाजिक योगदान व कोरोना संकट काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मान।
पर्दाफाश न्यूज।
नैनी, प्रयागराज। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में 01ईंट 01₹ से शिक्षालय की स्थापना करने जा रहे पीडब्ल्यूएस परिवार के प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट सहित तमाम सदस्यों को सरस्वती सम्मान दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा टी हेरिटेज रेस्टोरेंट, धनुहा,नैनी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट, पीडब्ल्यूएस व्यापार सभा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता (श्री न्यूज) तथा पीडब्ल्यूएस प्रयागराज मीडिया प्रमुख मुकेश कुमार गुप्ता (अमृत धारा) सहित तमाम सदस्यों को सरस्वती कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सन्तोष तिवारी तथा सचिव कुंवरजी तिवारी ने पीडब्ल्यूएस परिवार के सामाजिक सेवा कार्य व निर्धन बेसहारा लोगों की सहायता एवं कोरोना संकट काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य तथा पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा 01ईंट 01₹ से शिक्षालय महाक्रांति की सराहना की है। उधर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने इस सरस्वती सम्मान को सामाजिक सेवा कार्य हेतु प्रेरक बताया।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जनता के द्वारा जनता के लिए जनता के कार्य योजना के अंतर्गत राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01₹ व आस्थानुसार यथोचित योगदान से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल गांव में एक शिक्षालय की स्थापना करने जा रहा है जिसका भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आगामी श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को सुनिश्चित है।