● पार्थिव शरीर आते ही कस्बे में पसरा सन्नाटा, उमड़ा जनसैलाब
पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ कस्बे में एक साथ 2 महिलाओं सहित 1 व्यक्ति की पार्थिव शरीर पहुंचते ही कस्बे में कोहराम मच गया। हजारों की संख्या में जनसैलाब अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े, यहां तक की स्थानीय पुलिस प्रशासन को वाहनों का डायवर्जन के साथ-साथ मेन मार्ग एनएच-730 पर बैरिकेडिंग लगानी पड़ी। भाजपा, हियुवा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कस्बा भर गया। इक्का-दुक्का छोड़कर शोहरतगढ़ बाजार पूरी तरह से बन्द दिखा।

जेवर थाना पुलिस के मुताबिक 14 दिसम्बर यानी मंगलवार को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (यूपी-55-एक्स-0111) आगरा से नोएडा जा रही थी, इसी बीच ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रामपुर बांगर पुल के पास नोएडा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डंपर (एचआर-55-डब्लू-2474) ने डिवाइडर तोड़कर शोहरतगढ़ चैयरमैन प्रतिनिधि हियुवा सुभाष गुप्ता के स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें शोहरतगढ़ चैयरमैन पुत्री रिंकी (25 साल) पुत्री सुभाष गुप्ता, अनीता (35 साल) पत्नी दिनेश और ड्राइवर पवन दुबे (35 साल) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि रिंकी गुप्ता के पिता चैयरमैन प्रतिनिधि हियुवा सुभाष गुप्ता (55 साल) और सुमन (22 साल) पुत्री भोलानाथ गुप्ता को जेवर पुलिस की मदद से स्कॉर्पियो से बाहर निकाला गया। आनन फानन में उन्हें निकट के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीएम के बाद 15 दिसम्बर को तीनों लोगों का पार्थिव शरीर शोहरतगढ़ के लिए लाया गया जो करीब 12.45 के आसपास शोहरतगढ़ पहुचाँ। शव पहुँचते ही कस्बा गमगीन हो चुका था हर आंखे नम थी। कुछ ही देर बाद रिंकी और अनिता का पार्थिव शरीर शव दाह संस्कार हेतु बानगंगा घाट पर लाया गया, उसके कुछ ही देर बाद चालक पवन दूबे का भी पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार हेतु घाट पर पंहुचा। जहां दिनेश गुप्ता ने अपनी पत्नी अनिता गुप्ता व भतीजी पिंकी को अग्नि दी तो वही पवन दूबे के पुत्र 13 वर्षीय शुभम दूबे ने उन्हें घाट पर अग्नि दी।

इस दौरान हियुवा प्रदेश महामंत्री इंजीनियरिंग पीके मल्ल, राजेश्वर सिंह राज्यमंत्री, अंशुमाली धर द्विवेदी मण्डल सहप्रभारी, बाबूलाल बाल्मीकि राज्यमंत्री, जिला संयोजक प्रेम नारायन दूबे, ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामनारायण चौबे, ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पाण्डेय, गोंडा जिलाध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय, कपिलवस्तु विधायक श्यामधानी राही, डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप, शोहरतगढ़ विधायक पुत्र पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, महामंत्री अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा, रघुराज त्रिपाठी, सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पाण्डेय, राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह, पचपेड़वा पूर्व चैयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता, प्राचार्य डॉ अरविन्द सिंह, डॉ धर्मेन्द्र सिंह,

एसबीआई शोहरतगढ़ मैनेजर मनोज दूबे, भानू सिंह, राममिलन त्रिपाठी, रविन्द्र वर्मा, उमेश सिंह, शक्ति सिंह, मोहम्मद आसिम उर्फ नैयर, एडीओ शकील अहमद, सचिव जगजीवन प्रधान,अजीज अहमद प्रधान, सुदीप उर्फ काका सिंह, श्यामसुंदर चौधरी, प्रधान श्रवण जायसवाल, प्रधान कपूर गुप्ता, प्रधान अब्दुल राइस, हियुवा संजय कसौधन, सपा नेता रामू यादव, शिवशक्ति शर्मा, सतीश मिश्रा, वीरेंद्र मोदनवाल, सुनील उमर, अनिल उमर

नौगढ़ चैयरमैन एसपी अग्रवाल, विष्णु बाबुना लिपिक जगदम्बा तिवारी, कमलेश गुप्ता, बीडी गुप्ता, महेश कसौधन, सोनू निगम उर्फ पहलवान, छोटू निगम, रवि अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अवधेश आर्य सहित समस्त सभासद, नीलू रूंगटा, गोपी रूंगटा, बेचन प्रधान, नवाब खान, वली खान, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, शम्भू नाथ दूबे, डॉ शुशांत जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, सुरेन्द्र पाल, अनिल अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, योगेन्द्र जायसवाल, पूर्व कांग्रेसी विधायक अनिल सिंह, लेखपाल रामकुमार तिवारी, पंडित दिनेश पाण्डेय, पंडित राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, तहसीलदार धर्मबीर भारती, एसएचओ राजेन्द्र बहादुर सिंह, सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

फोटो – 1- अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा जन सैलाब।

फोटो – 2- बिटिया व देवरानी के गम में फफक कर रो पडी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता कसौधन ।

फोटो – 3- छोटी बहन रिंकी के बिछड़ने के गम में दहाड़े मारकर रोती बहन पिंकी।

फोटो – 4- बानगंगा घाट पर एक साथ हुआ 3 लोगों का दाह संस्कार, सभी की आंखे नम

