शिवशक्ति शर्मा की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
ढेबरुआ थानाक्षेत्र में टैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक परिवार के एकलौते बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना ढेबरुआ अन्तर्गत ग्राम बैरिहवा में टैक्टर ट्राली के नीचे आने से 12 वर्षीय अंचल यादव पुत्र पशुपतिनाथ यादव की मध्याह्न 12 :00 बजे मृत्यु हो गई है। अंचल यादव चार बहनों के बीच अकेला भाई था । अंचल अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है। टैक्टर टाली को पुलिस ने कब्जे में कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। इस दौरान थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।