● कार्यक्रम में एसडीएम शिवमूर्ति सिंह व अन्य अधिकारियों सहित भाजपा दिग्गज भाजपा नेता व पदाधिकारी रहे मौजूद
● योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच, साथ ही वह निर्माण संबंधी कार्य करता हो – सांसद जगदम्बिका पाल
● बढ़नी ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल को स्मृति चिन्ह भेंट करतें भाजपा युवा नेता सिद्धार्थ चौधरी व सांसद प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश पाण्डेय
पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
बढ़नी ब्लाक परिसर में बुधवार को श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने श्रमिकों के ऑनलाइन पंजीकरण और नवीनीकरण कराने पर जोर दिया। कहा कि नए पंजीयन के अलावा जिले में पहले से पंजीकृत करीब एक लाख श्रमिकों का नवीनीकरण भी होना है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर पाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारी कल्याण बोर्ड की योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिक का निर्माण कार्य से जुड़ा होना आवश्यक है। इनमें वेल्डिंग, बढ़ई, कुआं खोदाई, रोलर चलाना, छप्पर डालने वाला, राज मिस्त्री, प्लम्बर, सड़क निर्माण, मिक्सचर मशीन चलाने वाला, पुताई, इलेक्ट्रिक वर्क, हथौड़ा चलाने का कार्य, सुरंग निर्माण, टाइल्स कार्य, खनिकर्म, निर्माण स्थल पर चौकीदारी, चूना बनाना, ईंट भट्ठे पर कार्य करने वाला, खिड़की ग्रिल, दरवाजे आदि के कार्य में लगे श्रमिकों को निर्माण श्रमिक माना जाता है। ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के है और उन्होंने पंजीयन के समय पिछले 12 माह में 90 दिनों तक से निर्माण कार्य किया हो उनका रजिस्ट्रेशन व नवीनीकरण फ्री में किया जा रहा है, तथा दिनांक 30 नवंबर 2020 तक निशुल्क पंजीयन नवीनीकरण किया जाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को सही ढंग से सही व्यक्ति तक पहुंचे इसका सबको ख्याल रखना चाहिए।

कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मान- कार्यक्रम में पहुँचे बजरंगी गुप्ता पुत्र राम भवन व रामदत्त पुत्र बुधई निवासी माधवा नगर ने जब क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल से गौशाला और आवास के लिए करीब 2 साल से परिक्रमा लगाने की बात की तो क्षेत्रीय सांसद पाल ने कार्यवाही करने के लिए बीडीओ सतीश कुमार सिंह को निर्देशित किया।

कार्यक्रम का संचालन बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी, एसएचओ तहसीलदार सिंह, हियुवा नेता अजय सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, अनुज चौधरी,. राजेश पाठक, राजू मौर्य, सुरेन्द्र चौहान, नर्मदेश्वर मणि त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय, भाजपा नेता बढनी सुनील अग्रहरी, समाजसेवी अनिल अग्रहरि, प्रभात तिवारी, लवकुश सैनी, राजेश पाठक, रिषभ सिंह,आशुतोष पाण्डेय (बीडीसी) रुदल प्रसाद, महेन्द्र कुमार निषाद, सुकई यादव, अजय कसौधन, शुभम् गौड़, ओमपाल पासवान, दलश्रृंगार दुबे, कमर आलम, मनोज चौबे, अशोक पासवान, पिंटू मौर्या, सगीर चौधरी, मोबस्सीर हुसैन, अजय पाण्डेय, बबलू चौबे, हीरालाल यादव, रविन्द्र कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
