पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक राम आशीष यादव शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक्सन के मूड़ में दिखे। इंसपेक्टर राम आशीष यादव से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज मे भय मुक्त समाज गठन करने के लिए ही की जाती हैं जो हम अपने वर्दी के फर्ज निभाने के लिए हर मुश्किलो से निपटने के तैयार रहते है।

कानपुर के घटना को देखते हुए शासन के आदेशानुसार हम व हमारे टीम बैर कैडिंग लगाकर आने जाने वाली वाहनो व असंदिग्धो की गहन चेकिंग कर रहे हैं हम लक्ष्य हैं हमारे थाना क्षेत्र में भय मुक्त समाज रहे हम अपराधी व अपराधी पावृति वालो व्यक्तियो से कोई समझौता नहीं करेंगे चाहे वह कोई भी हो। अपराधी की जगह समाज नहीं बल्कि जेल हैं चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यो न हो।
