अभिषेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
लद्दाख में चीनी सेना से खूनी संघर्ष मे शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों की याद में शुक्रवार को शोहरतगढ़ ब्लाक मे कांग्रेस जनों ने शोक सभा कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा मे कार्यक्रम के प्रभारी मशहूर अली ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर सपूतों को नमन् है । इनका बलिदान व्यर्थ नहीं होने देंगे और चीन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी ।

कांग्रेस नेता आशुतोष मिश्रा और स्यामलाल शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश इन वीर सपूतों के परिजनों के साथ चट्टान की तरह खडा है हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल हमारे वीर सपूतों की शहादत का बदला चीन से लिया जाये। शोक सभा मे प्रमुख रूप आशुतोष मिश्रा, स्यामलाल शर्मा, राम बहादुर चौधरी, राम सजीवन, संजय चौधरी, सहबे आलम, विश्वजीत उपाध्याय, मनबहाल मौर्या, नंदकिशोर त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे।