फैज़ अहमद की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के तालकुंडा टोला जलापुरवा में एक कोरोंना पाजिटिव मिलने पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा पूरी तरह से गांव को सील कर दिया गया है।
तहसील प्रशासन यह पता कर रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के घर कोई दोस्त या रिश्तेदार की आवाजाही तो नहीं थी । अगर ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है तो उसका तत्काल जांच कराई जाएगी । इसके लिए स्वास्थ विभाग के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है । साथ ही गांव के आस पास के गांवों को नये सिरे से सेनीटाइज कराया जा रहा है, और इसके साथ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तौगी ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट करते हुए कहा कि गांव में निगरानी बढ़ाने के साथ – साथ सबको घर के अंदर रहने की हिदायत दे ।
