निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को सीमा चौकी कोटिया के जवानों ने इंडोनेपाल बॉर्डर पर कपड़ा और तम्बाकू की भारत से नेपाल तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 561(60) के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राम सजवान आहिर पुत्र स्व. बुद्धू आहिर, निवासी गांव- गंगोदाह थाना-महराजगंज, जिला- कपिलववस्तु(नेपाल) बताया है।
उपरोक्त नागरिक को जब्त किए गए सामान के साथ सीमा शुल्क कार्यालय बढनी, जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।सीमा शुल्क कार्यालय बढनी ने जब्त किए प्रतिबंधित सामान की कुल कीमत रुपये- 68,486/– आंकी है।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कोटिया की पेट्रोलिंग पार्टी में उप निरीक्षक देसराज, सहायक उप निरीक्षक एम.पण्डित कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी शम्भू नाथ साहनी व आरक्षी फूलराज सिंह शामिल रहे।
एस.एस बी. उप-कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि, भारत-नेपाल सीमा पर वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लोगो की आवाजाही की रोकथाम हेतु लगातार सीमा पर चौकसी बरती जा रही है और अपराधों की रोकथाम के लिये अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर गस्ती, नाका, पेट्रोलिंग के द्वारा नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके।