अभिलाष मिश्रा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
गुरुवार को शोहरतगढ़ कस्बे में CO सुनील कुमार सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव ने पुलिस फोर्स के साथ फ़्लैग मार्च किया। लॉक डाउन 4.0 में प्रभारी निरीक्षक राम अशीष यादव ने कस्बेवासियों को सुरक्षा का भी एहसास कराया साथ ही कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में सभी को प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। बिना कार्य के बाहर नहीं निकलना चाहिए यदि किसी विषम परिस्थिति में किसी को आवश्यक सामान लाना है तो बाहर निकलने से पूर्व माक्स जरूर लगाएं, सोसल डिस्टेंस का पालन करें।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पूरी पुलिस फोर्स पूर्ण रूप से मेहनत कर रही है। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बीच कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमते पाया जाएगा तो उसके बिरुद्ध समुचित धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शोहरतगढ़ पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में हॉटस्पॉट केंद्र व क़वारंटाइन व स्क्रीनिंग सेंटरों पर लगातार सेवा दे रही है।

लॉक डाउन 4.0 का शख्ती से पालन कराने के लिए कस्बा स्थित शोहरतगढ़ पुलिस पिकेट सहित अन्य स्थानों पर आ जा रहे वाहनों की जाँच व लोगों से शोहरतगढ़ पुलिस पूछताछ भी कर रही है, जिससे लॉक डाउन को सफल बनाया जा सके। इस दौरान एस आई राकेश कुमार मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।