राजस्थान के समाजसेवियों को तीर्थराज प्रयागराज में परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने किया सम्मानित
पर्दाफाश न्यूज टीम।.प्रयागराज, 19 मई 2020। एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने आज तीर्थराज प्रयागराज में अपने मुख्यालय से राजस्थान के प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया है।
जानकारी के अनुसार संस्था परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना संकट काल मे नियमित रूप से जरूरतमंद लोगों, गायों व बन्दरों को भोजन कराने, राशन वितरित करने व पैदल प्रवासी मजदूरों को चप्पलें देने वाले राजस्थान के प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया है। संस्था के प्रमुख प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने सीए राजीव तिवारी जयपुर, विमल कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष झुंझुनू, योगेश्वर सिंह जिलाध्यक्ष जयपुर, राम स्वरूप जांगिड़ महानगर अध्यक्ष जयपुर, मनीष अग्रवाल युवा कल्याण प्रभारी राजस्थान व पीडब्ल्यूएस परिवार से राष्ट्रीय टीम तथा एस्ट्रो सॉल्यूशन्स के सीईओ आचार्य राजानन्द शास्त्री सहित कुल 51 लोगों को कोविड-19 सेवा योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबन्धक आर के पाण्डेय ने बताया कि सम्मानित समाजसेवी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है जिनसे हम सदैव जरूरतमंदों के सहयोग हेतु तत्पर रहने की सीख मिलती है।
