पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
रविवार को तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल बढ़नी विकास खण्ड के अर्री गाँव के एक बाग में फंसे पीलीभीत जनपद निवासी 46 भूखे मजदूरों के मसीहा बनकर पहुँच गये। उन्होंने सभी दिहाड़ी मजदूरो के रहने और खाने की व्यवस्था करायी।
ग्रामीणों ने बताया कि सभी मजदूर पड़ोसी देश नेपाल मे किसी ईट भठ्ठे पर काम करने के लिए गए थे। लॉक डाउन के कारण वे वहाँ फस गये। निवेदन पर वे सभी किसी तरह भारत सीमा में प्रवेश किये और गाँव के एक बगीचे में रुक गए।
तहसीलदार के रूप में कर्मठ व तेजतर्रार अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल लॉक डाउन में दिहाड़ी मजदूरों के तहसील क्षेत्र में फसे होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे, और उनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था बनाई।
उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। जब 46 परिवारों के फंसे होने की सूचना मिली तो मैंने उसकी सूचना अपने युवा तेजतर्रार जिलाधिकारी महोदय को दी। उन्होंने तो कहा कि सबसे पहले सभी लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में राजस्व व स्वास्थ्य टीम के साथ हम लोग पहुंचे और उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था बनाई गई।
