पर्दाफ़ाश न्यूज टीम
चिल्हिया, सिद्धार्थनगर
चिल्हिया पुलिस ने शुक्रवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 05 लोगो के विरुद्ध धारा 188/269/270 ipc व 03 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया है। उक्त की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव द्वारा निषेधाज्ञा/लाकडाऊन का उलंघन करने वाले 05 लोगो के विरुद्ध अंतर्गत 188/269/270 ipc व 03 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 67/2020 धारा 188/269/270 ipc व 03 महामारी अधि0 व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।
*अभियुक्त गण का विवरण
1. आशिक अली पुत्र याकूब अली
2. प्रदीप कुमार यादव पुत्र राम लखन यादव
3. श्रवण राजभर पुत्र राधेश्याम
4. गुड्डू पुत्र सूर्यनाथ
5. कन्हैया पुत्र दुलारे
निवासी गण ग्राम जमुनी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर