जे.पी. शर्मा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
पर्दाफाश न्यूज टीम। जयपुर, 06 मई 2020। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान चलाने वाली समाजसेवी संस्था पीडब्ल्यूएस/परम सत्ता परिवार ने प.जे.पी.शर्मा को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के मूल निवासी वरिष्ठ समाजसेवी प.जे.पी. शर्मा वर्तमान में जयपुर में रहते हुए पूरी तरह समाजसेवा को समर्पित हैं जिन्हें कल 05 मई 2020 को सर्वसम्मति से पीडब्ल्यूएस/परम सत्ता परिवार ने राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर संस्था प्रमुख आर.के.पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद, विमल कुमार शर्मा अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (संस्थापक सारी वीर हनुमान मित्र मंडल), योगेश्वर सिंह जयपुर जिलाध्यक्ष, अंतरर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य राजानन्द शास्त्री व मनीष अग्रवाल युवा कल्याण प्रभारी आदि ने प.जे.पी.शर्मा को उनके नए दायित्व की बधाई दी है व संस्था के अभियान को अपने टीम के जरिये पूरे राजस्थान में भी सफल बनाने की अपेक्षा की है।
