वाराणसी मण्डल के अजय अध्यक्ष व प्रवीण महामंत्री मनोनीत
पर्दाफाश न्यूज टीम। वाराणसी, 06 मई 2020। भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य को समर्पित संस्था पीडब्ल्यूएस/परम सत्ता परिवार ने वाराणसी मण्डल के लिए वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार उपाध्याय को अध्यक्ष जबकि युवा समाजसेवी प. प्रवीण उपाध्याय को महामंत्री मनोनीत किया है।
जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) के प्रबन्धक आर.के. पाण्डेय एडवोकेट ने कल 05 मई 2020 के द्वारा जारी घोषणा के अनुसार व.समाजसेवी अजय कुमार उपाध्याय को वाराणसी मण्डल का अध्यक्ष जबकि युवा समाजसेवी प.प्रवीण उपाध्याय को महामंत्री मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर महामंत्री प.प्रवीण कुमार ने वाराणसी के सभी जनपदों में मजबूत टीम के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान में तेजी से कार्य करने का संकल्प लिया है वही अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय ने संस्था के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में आम जनमानस के सहभागिता के साथ कार्य करने पर बल दिया है। इस अवसर पर जगदीश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, नवीन चन्द्र खरे, राजेश्वर प्रसाद यादव व जय शर्मा आदि ने अजय व प्रवीण को हार्दिक बधाई दी है।
