पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
गोल्हौरा, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को गौल्हौरा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, जेल भेज दिया। उक्त की जानकारी देते हुए थाना इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 49/20 धारा 363 ,366 आईपीसी के प्रकाश में आए अभियुक्त सानेरब पुत्र अब्दुल मजीद साकिन चेतियवा थाना गौल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया तथा माननीय न्यायालय से वारंट बनवा कर उक्त युवक मल जेल भेजा गया । इस दौरान उ०नि० लीलायादव, का० रमेश यादव आदि मौजूद रहे।
