अभिलाष मिश्रा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ विकास खण्ड के सेमरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय तिवारी ने ग्राम पंचायत में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम वासियों को फेस माश्क, साबुन सेनेटाइजर उपलब्ध कराया।

साथ ही साथ कोरोनावायरस पर ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि हम किस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण को कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर साफ-सफाई के साथ जागरूकता बहुत जरूरी है। हम खाना खाने से पूर्व हाथ को अच्छी तरह से साफ करें सोशल डिस्टेंस बनाएं बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले आदि बिंदुओं पर चर्चा की।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत में गरीब और असहाय राशनकार्ड धारकों को सुचारू रूप से खाद्यान्न वितरण कराने के लिए प्रधान संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कोटेदार के पास बैठकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराएं जहां कहीं समस्या भी आ रही थी वहां जाब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन प्रणाली से उपलब्ध कराकर, उन्हें भी राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि यह आपदा का समय है सभी लोगों को मिलकर कोरोना वायरस से जंग जीतनी है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत में 90 लोगों को चिन्हित किया गया है, उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा निःशुल्क खाद्यान किट उपलब्ध कराया जाएगा।

