अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस को देखते हुए शोहरतगढ़ पुलिस ने रविवार को सुबह में क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामआशीष यादव मय पुलिस फोर्स ने बाइक द्वारा थाने से स्टेशन रोड, गोलघर, मस्जिद रोड, सब्जी मंडी, भारत माता चौक सहित कस्बे के अन्य स्थानों फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया।

इसके साथ ही रविवार की शाम को भी शोहरतगढ़ कस्बे में पुलिस टीमों के साथ सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में सभी को प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। बिना कार्य के बाहर नहीं निकलना चाहिए यदि किसी विषम परिस्थिति में किसी को आवश्यक सामान लाना है तो बाहर निकलने से पूर्व माक्स जरूर लगाएं, सोसल डिस्टेंस का पालन करें। इस दौरान एस आई राकेश कुमार मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
