अभिलाष मिश्रा की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को भाजपा युवा नेता अनिल अग्रहरि को न्यूज़ ग्राउंड ने कोरोना वारियर्स की दी उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया।
बताते चले कि भाजपा नेता युवा समाजसेवी अनिल अग्रहरी ने बढ़नी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों को खाद्यान्न, पानी की बोतल व अन्य जरूरत का सामान वितरण करते रहे। उनकी टीम के लोगों द्वारा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन, लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों से कहा गया। लगातार हो रहे सामाजिक कार्यों को लेकर दिल्ली से न्यूज़ग्राउंड द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में डिजिटली सम्मान_पत्र से सम्मानित किया। जिसकी जानकारी मिलने पर पिछड़ा वर्ग बढ़नी मंडल अध्यक्ष राजू मौर्य, नगर संयोजक भाजपा अशोक अग्रहरि पिंटू खान, राम निरंजन गुप्ता, मोतीलाल मौर्य, रंगीलाल चौहान, सुरेंद्र चौहान, रामजी यादव, धर्मेंद्र मौर्य आदि लोगमौजूद रहे।
