परवेज आलम की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर
जनपद में राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोंगो के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कराया जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम झरूआ में राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन जुझारू कार्यकर्ता व कोटेदार धर्मेंद्र जायसवाल ने अपने गांव में 40 से अधिक लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कराया।, कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने के लिए बताया,सीएम-पीएम केयर फंड में दान देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया, लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की।

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता व कोटेदार धर्मेंद्र जयसवाल ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें, वह भी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें, दूसरे लोगों को भी इंस्टॉल कराएं। कोरोना वायरस से जंग लड़ने में काफी मददगार ऐप्प है ।