पर्दाफाश न्यूज़ टीम
लखनऊ
बीते तीन साल से बिना मानदेय के नौकरी कर रहें ग्राम रोजगार सेवकों के दिन अब बदलने वाले हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद इनके बकाए का भुगतान करने को निर्देशित किया हैं। इसके लिए शासन ने प्रदेश के 37000 ग्राम रोजगार सेवकों बकाया मानदेय देने संबंधी प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है। ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम रोजगार सेवकों को उनका मानदेय देने की दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। ग्राम्य विकास विभाग ने मानदेय के लिए जरूरी बजट 235 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर ली है। मई माह के पहले हफ्ते में इनके खातों में यह पैसा ट्रांसफर होने की संभावना है।
