आ0
निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
लॉक डाउन के उल्लंघन के दौरान थाना ढेबरुआ पुलिस ने सोमवार को 06 अभियुक्तों को धारा 151/107/116 सी.आर.पी. सी. के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। उक्त की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी बढ़नी महेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ तहसीलदार सिंह के निर्देशन में संज्ञेय अपराध घटित होने और लॉकडाउन तोड़ने के फल स्वरुप शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए कस्बा बढ़नी में छह व्यक्तियों को धारा 151/107/116 CRPC के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है, गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का विवरण निम्न है
1.फिरोज अहमद पुत्र हाजी सैफ अहमद निवासी वार्ड नं.9 रामजानकी मंदिर कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थ नगर।
2.मो0आरिफ पुत्र मो0यार निवासी वार्ड नं.8 डिहवा आजादनगर कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. दीपक पुत्र राजकुमार चौहान निवासी वार्ड नं.4 भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. श्रवण गौतम पुत्र अशोक गौतम निवासी वार्ड नं.4भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. सैफ जमाल पुत्र जमाल अहमद निवासी वार्ड नं.6 चट्टीबाजार कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6.अर्जुन पुत्र गोबरे निवासी वार्ड नं.5 भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थ नगर।
नियम का उल्लंघन करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ०नि० महेश सिंह पुलिस चौकी प्रभारी बढ़नी, हे०का०विजय यादव पुलिस चौकी बढ़नी, का० मुलायम कुमार पुलिस चौकी बढ़नी मौजूद रहे।
