पर्दाफाश न्यूज़ टीम
सिद्धार्थनगर
रविवार को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले में तैनात जवानों ने जिले के चम्पैरी गांव में चन्दन वर्मा का घर बारिश की वजह से गिर गया था और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। कंपनी के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ठाकुर ने अपने सभी जवानों के साथ मिलकर उनकी मदद करने का फैसला किया। और आज उनके घर जाकर उन्हें नकद 6000/- रुपये व सूखा राशन देकर उनकी मदद करके सशस्त्र सीमा बल के ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा बन्धुत्व” को चरितार्थ भी किया और उनको यह भरोसा दिलाया कि किसी भी आपातकाल की स्थिति में भी 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सदैव आपके लिए तत्पर और तैयार है।

वाहिनी के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में लोगों की परेशानी की जानकारी मिलते ही उनके लिए हर सम्भव मदद करने के लिए पहुँच जाते है तथा प्रशासन के द्वारा जनहित संदेशो को जन जन तक पहुँचा रहे है जिससे कोरोना जैसी महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ठाकुर, सुभाष चंद्र, किशोरी लाल, राजेश कुमार एवं गौरव आदि उपस्थित रहे।

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप-कमाडेंट श्री मनोज कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र की जनता को ही नहीं बल्कि जहाँ पर भी वाहिनी की कंपनी कानून व्यवस्था के लिए भी तैनात की जाती है वहाँ पर भी अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनको हर सम्भव मदद के लिए बल का हर कर्मी निरन्तर प्रयासरत है।