अभिषेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शोहरतगढ़/बढ़नी, सिद्धार्थनगर
शनिवार को स्थानीय विधायक अमर सिंह चौधरी ने शोहरतगढ़ व बढ़नी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जैसे महामारी (Covid-19) से निपटने के लिए फेस मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, पी0पी0ई0 किट, ब्लीचिंग पाउडर आदि आवश्यक सामाग्री का बितरण किया।

विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक पी0के0 वर्मा एवं उनके सभी स्टाफों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक श्रवण तिवारी एवं उनके सभी स्टाफों को covid-19 कॅरोना जैसे महामारी से निपटने हेतु आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराये।

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस लड़ने के लिए लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करें स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व पुलिस कर्मियों का सहयोग प्रदान करें जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके।
