पर्दाफाश न्यूज़ टीम
प्रयागराज
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक/मंत्री आर के पाण्डेय एडवोकेट ने भगवान परशुराम जी को भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध सर्वकालिक महान अवतारी बताया है।
जानकारी के अनुसार परशुराम जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव को आज शाम लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येके व्यक्ति को परशुराम जी के जीवन चरित्र से शिक्षा लेनी चाहिए। परशुराम जी विष्णु जी के एकमात्र ऐसे व 6ठे अवतार थे जो सभी युगों में जीवंत रूप में रहकर भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उस भ्रांति की तरफ याद दिलाया जिसमे परशुराम जी को अनेकों बार धरती को क्षत्रिय विहीन करने की बात कही जाती है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने स्पष्ट किया कि क्षत्रिय नही बल्कि परशुरामजी ने मात्र हैहयवंशीय, भ्रष्टाचारी व अत्याचारी सहस्त्रबाहु आदि का विनाश करके भ्रष्टाचार मुक्त विश्व व अत्याचार मुक्त समाज की स्थापना की। इस अवसर पर आर के पाण्डेय ने संस्था के सदस्यों से आन लाइन वार्ता करके उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त भारत व कोरोना मुक्त भारत का संकल्प दिलाते हुए कहा कि भगवान परशुरामजी की प्रेरणा से भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान अवश्य सफल होगा तथा देश निश्चित ही कोरोना मुक्त होगा। आज शाम 07 बजे पूरे देश मे एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य व समर्थक राष्ट्रभक्त घी के दीपक जलाकर, घण्टा, घड़ियाल व शंखनाद करके भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव मनाएंगे।
