श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
देर रात्रि में तहसील प्रशासन को सूचना मिली की महराष्ट्र राज्य से 28 लोग आ रहे थे, जिन्हें बस्ती बार्डर क्षेत्र से शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र लाया जा रहा है। तहसीलदार राजेश अग्रवाल व उनकी राजस्व टीम ने तत्परता दिखाते हुए रात्रि में ही स्थानीय बालिका इण्टर कालेज में बने क्वॉरेंटाइन सेन्टर में क्वॉरेंटाइन कर दिया, जिसमें अधिकतर बढ़नी ब्लॉक के परसा, गनेशपुर आदि क्षेत्रों से निवासी बताये गए।

बताते चले कि रात्रि करीब 8 बजे भी बस्ती-सिद्धार्थनगर बॉर्डर डिडई क्षेत्र से भी 8 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया और शनिवार की ही सुबह 9 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था। पूर्व में 35 लोग पहले से ही क्वॉरेंटाइन है, इस प्रकार कुल मिलाकर क्वॉरेंटाइन संख्या 80 हो गयी। देर रात्रि में आये सभी लोगों के भोजन का प्रबन्ध भी कराया गया।

क्वॉरेंटाइन सेन्टर में देर रात्रि आये लोगों को संबोधित करते हुए तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों को शासन द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना पड़ेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए फील्ड में 1 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी। खाना खाते समय व भोजन लेते समय व कमरे में रहते समय दूरी आदि का पालन करेंगे। खाना खाने से पहले हाथ की साफ सफाई करेंगे और हमेशा फेस मास्क का सेवन करेंगे। 14 दिन के लिए आपको क्वॉरेंटाइन किया गया है 14 दिन से पूर्व कोई भी इस परिसर को छोड़कर बाहर नहीं जाएगा अन्यथा की दशा में उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान वे बाहर का खाना नहीं खाएंगे। आप सभी के लिए खाने की उत्तम व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही की गई है। लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुबह सबसे पहले आपकी चेकअप कराई जाएगी। यदि किसी प्रकार की किसी को समस्या है तो उसकी जानकारी तहसील प्रशासन या मेरे व्हाट्सएप नंबर पर तुरंत दें। किसी प्रकार की एक्टिविटी होने पर उसका तुरंत इलाज किया जाएगा। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा कि कोरोना वायरस की भारत में अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। जागरूकता, सोशल डिस्टेंसिंग, लॉक डाउन के निर्देशों का पालन कर इस महामारी के हम बच सकते है।

स्वच्छ भारत मिशन के नियमों का भी पालन करने पर जोर दिया गया। साथ ही कहा कि इस 14 दिन आपको अनुशासन में रहना होगा। क्योंकि अनुशासन के माध्यम से ही हम कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। अनुशासन के माध्यम से ही बड़ा से बड़ा काम हो सकता है। आपको राष्ट्रीय आपदा में अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करना है। लोकप्रिय जिलाधिकारी दीपक मीणा जी के नेतृत्व में आपकी हर प्रकार से मदद की जाएगी आप की देखभाल के लिए पुलिस प्रशासन, रसोईया, डॉक्टर्स आदि निरंतर सेवा देते रहेंगे। पूर्व में भी सभी के सहयोग से हम लोगों ने कोरोना को शोहरतगढ़ से भगाया है।

इस दौरान नायब तहसीलदार अवधेश राय, राजस्व निरीक्षक अंकित अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक मिठाई लाल प्रजापति, लेखपाल सुनील श्रीवास्तव, लेखपाल रामकुमार त्रिपाठी, गनेशपुर ग्राम प्रधान अबू बकर, का आनंद चौरसिया, सुरेश चंद गिरी आदि लोग मौजूद रहे।
