पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत, सिद्धार्थनगर समाज सेवी उमेश प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस (COVID-19) को देखते हुए अपने निर्वाचित क्षेत्र वार्ड नम्बर 6 को सेनिटाइजर करने के लिए दो टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोसल वर्क को लेकर जब समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस महामारी में हर सक्षम व्यक्ति असहाय परिवार का सहयोग करे, यह आपातकाल में गरीबो का सहयोग करने का समय हैं उनका सहायता करके, उनके साथ फोटो खीचवाकर उनमे गरीबी का मजाक बनाने का नहीं और हम आगे भी असहाय परिवार का मदद करते रहेंगे।

इस दौरान उनके साथ अम्बिका त्रिपाठी जी मेसर्स बजाज ऑटो मोटर्स, भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, संजय कौशल, मनोज वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, कुश कुमार मोदनवाल आदि लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग्ड का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाकर सेनेटाइजर टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये।

विदित हो कि समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह ने कोरोना संकट में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा जी को एक लाख रुपये का सहयोग देकर लोगो का दिल जीत लिये थे, जो चर्चा का विषय बन गया था। आज फिर अपने वार्ड के सेनिटाइजर के लिए दो ट्रेंकर भेजकर लोगो का दिल जीत लिए, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हैं।
