आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा कालाबाजारी व घटतौली के विरूद्ध अभियान के रूप में क्रियान्वित की जा रही कार्रवाई के क्रम में एवं सख्त निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष चंद्र यादव, तहसीलदार हंडिया एवं पूर्ति निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी द्वारा बुधवार को घटतौली एवं कालाबाजारी के आरोप में 3 उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।
उचित दर विक्रेता यज्ञ नारायण ग्रामसभा नेदुला विकासखंड प्रतापपुर दीनानाथ उचित दर विक्रेता ग्रामसभा घुड़दौली विकासखंड प्रतापपुर मुकुंद लाल ग्रामसभा चैका विकासखंड प्रतापपुर के विक्रेताओं पर करवाई करते हुए आपूर्ति निरीक्षक नवीन तिवारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय ने विक्रेताओं को सचेत किया है कि कोई भी विक्रेता कालाबाजारी, घततौली जैसे कुकृत्य में लिप्त पाया जायेगा तो उसे बख्सा नहीं जायेगा। इसी प्रकार तहसील कोरांव के आपूर्ति निरीक्षक श्री संजय कुमार विश्वकर्मा के साथ उप जिलाधिकारी महोदय ने उचित दर विक्रेता जगत बहादुर ग्रामसभा बदौर, उचित दर विक्रेता रामफल ग्रामसभा दर्शनी, उचित दर विक्रेता नागेश्वर प्रसाद नगर पंचायत कोरांव के विरुद्ध घटतौली एवं कालाबाजारी के कारण एफआईआर दर्ज कराने के लिए फाइल जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत की है, जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी प्रबल संस्तुति प्रदान कर अग्रिम कार्यवाही के आदेश दिया है।