आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने आज मीडिया से वार्ता करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पालघर मे 2 सन्तों सहित 3 लोगों की नृशंस में तत्काल बड़े व कड़े कदम उठाए। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने सवाल उठाया कि हत्या के समय पुलिस मूकदर्शक क्यों रही? केंद्र सरकार से मांग की गई कि वह तत्काल महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को बर्खास्त करके 23 मई के पहले राष्ट्रपति शासन लगाए व घटना में शामिल पूरी भीड़ व पुलिस पर हत्या का मुकदमा चलाये तथा घटना के समय उपस्थित पुलिस वालों को बर्खास्त करे अन्यथा नाराज सन्त समाज के साथ वह भी आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने यह भी कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में उद्धव ठाकरे के दान की रकम वापस की जाए व यह रकम हम भारतीय नागरिकों से ली जाए।