पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए विकास खंड शोहरतगढ़ परिसर में समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक दिन में 1600 मास्क बनाकर बिक्री किया।

स्थानीय विधायक चौधरी अमर सिंह की मौजूदगी में खंड विकास अधिकारी एजाज अहमद के नेतृत्व में लगभग 12 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ने मास्क खरीदा। इस दौरान विधायक चौधरी अमर सिंह ने समूह के महिलाओं का मनोबल भी बढ़ाया। योगदान की सराहना करते हुए कहा कि करोना वायरस जैसे महामारी के लड़ाई में कारगर सिद्ध होगा। समूह की महिलाओं ने बताया कि मास्क का निर्माण उपायुक्त स्वतः रोजगार शेषमणि सिंह के प्रयास से सफल हो पाया है।

इस दौरान सहायक विकास अधिकारी (पं०) शकील अहमद, एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद, ब्लॉक मिशन मैनेजर शिवप्रसाद, रोशन राम और शैलेश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर विनीत चौधरी और दीपक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी जगजीवन प्रसाद, तकनीकी सहायक शिवपूजन प्रसाद, लालजी चौधरी, विजय सिंह, लवकुश, शिवचंद्र भारती, राजेंद्र गौतम, मंतोष मोदनवाल, अजय यादव, रामाधीन मौर्य, राजू ,सुनील, तिवारी जी, अरविंद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
