पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सोमवार को शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत खुनुआ चौकी पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरु व ग्राम प्रधानों के साथ आगामी रोजे को लेकर बैठक की।

बैठक में समस्त लोगों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है तथा किसी भी व्यक्ति को समूह में नमाज आज की अनुमति नहीं है लोग अपने घरों में ही रह कर नमाज आज अदा करें कोई भी मस्जिद में ना जाए जो भी मस्जिद के मुतवल्लीऔर प्रबंधक हैं वह इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में नमाज मस्जिद में ना होने पाए लोग। अपने घर में ही रहकर नमाज अदा करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और चेहरे पर मास्क लगाकर रखें यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे तत्काल सूचित करते हुए शेल्टर होम/क़ुरएन्टीन करें।

किसी भी दशा में घर पर ना रहने दें जिससे कोरोनावायरस का खतरा न पाए समस्त प्रधानों व मुतवल्ली द्वारा शासन के दिए गए निर्देश का अक्षरश पालन अनुपालन करने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी विक्रम अजीत राय, ग्राम प्रधान फतेह मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
