प्रयागराज न्यूज
कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी राशन से महरूम
—सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही हो रहा।
पर्दाफाश न्यूज टीम।
प्रयागराज, 20 अप्रैल 2020। जहाँ सरकार प्रत्येक परिवार व व जरूरतमंद को पर्याप्त राशन व भोजन उपलब्ध कराने का दावा करती है वहीं कुछ कोटेदार अभी भी ग्रामवासियों व जरूरतमंदों को राशन से महरूम रख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सराय ख्वाजा के कोटे दार जय प्रकाश पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल द्वारा हर कार्ड 10 किलो राशन काट दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जिसकी शिकायत BJP के वरिष्ठ नेता अनुपम मौर्य द्वारा डीएसओ प्रयागराज से की गयी है व डीएसओ के आदेशानुसार कोटेदार जय प्रकाश पटेल पुत्र दूधनाथ पटेल के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया और भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की जाएगी और डीएसओ के आदेशानुसार थाना प्रभारी मऊ आईमा के मौजूदगी मे कुछ गरीबो को तत्काल राशन दिलाया। बता दें कि यह घटना दिनांक 17/4/2020 की है। यह जानकारी सुरेश कुमार मौर्य द्वारा दी गई है। उधर फोन पर बातचीत में कोटेदार ने स्वयं पर लगे आरोपों से इनकार किया है जबकि डीएसओ ने जवाब नही दिया है।