पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस (COVID-19) व लॉक डाउन को लेकर आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ कि चेयरमैन श्रीमती बबीता कसौधन के नेतृत्व में सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। लंच पैकेट शोहरतगढ़ के पुलिस पिकेट के पास व गड़ाकुल तिराहा पर लगाया गया है, जिसका समय दिन में 12 बजे से 02 बजे तक व शाम को 07 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है।

उक्त की जानकारी देते जानकारी देते हुए हिंदू युवा वाहिनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसलिए सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से लोगों तक भोजन का पैकेट पहुंचाने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ केंद्र बनाकर वहां पैकेट रखा गया है जिसे भी जरूरत हो वहां से भोजन प्राप्त कर सकता है।

कोरोना वायरस पर जीत के लिए 65 सफाई कर्मियों के माध्यम से सीमा विस्तारित क्षेत्र नीबी दोहनी, गड़ाकुल, छतहरी, छतहरा, नारायनपुर,मड़वा आदि में भी सफाई कार्य जोरों पर है। नालियों की साफ सफाई के साथ केमिकल युक्त दवा व चुना आदि का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण ना बढ़ने पाए। दौरान कमलेश कुमार गुप्ता, बी०डी० कसौधन, मलखान, सूरज निगम, धीरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
