पर्दाफाश न्यूज़ टीम
प्रयागराज
सरकारी राशन की दुकान पर अब अगले महीने एक मई से गेहूं और चावल के साथ दाल भी मिलेगी। प्रत्येक कार्ड पर एक किलो दाल मुफ्त में दी जाएगी। कार्डधारकों को राशन के साथ दाल मिले, इसके लिए शुक्रवार को दाल का आवंटन किया जा चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि अरहर और चना की दाल लोगों को दी जाएगी। जिले में 10 लाख से अधिक कार्डधारक हैं, इसके अलावा 86 हजार से अधिक अंतोदय कार्डधारक हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि राशन के साथ कार्ड धारकों को दाल दिया जाएगा इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों की थी। इसी आदेश के अनुपालन में दाल का आवंटन किया गया है। बताया कि दाल अरहर की होगी या चने की, इस पर अभी पुष्टि नहीं हुई है।।
