अतुल कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
चिल्हिया, सिद्धार्थनगर
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बड़गो गांव में शनिवार को सुबह करीब बारह बजे के बीच सुरेंद्र सिंह के घर से गाय रस्सी तोड़ कर सन्तराम के खेत चली गई जिसको लेकर दोनो में कहा सुनी को लेकर जम कर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के बारह लोग घायल जिसमे सुरेंद्र सिंह पक्ष में 5 लोग गम्भीर घायल शोहरतगढ़ सीएचसी में हुआ मेडिकल परीक्षण चार को जिला अस्पताल रेफर किया। दोनों पक्ष के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के बड़गो गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह की गाय घर से रस्सी को तोड़कर गांव के सन्तराम के खेत में चली गयी इसी के चलते कहा सुनी होते होते दोनों पक्ष मार पीट पे उतारू हो गया। जिसमे धार दार हथियार लाठी डंडे से जम कर मारपीट झगड़े को गांव वालों व प्रधान प्रतिनिधि विश्वनाथ शुक्ला आदि की मद्दत से दोनों पक्षों का मार पीट शांत करवाया गया। तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर चिल्हिया एसओ सभाशंकर यादव मय फोर्स के साथ पहुचकर दोनों पक्षों थाने लाया गया। जिसमें दोनों पक्ष के 12 लोग घायल हो गये है।जिसमे प्रथम पक्ष सुरेन्द्र सहित नन्दू, रामजीत, सूरज, आकाश, को गम्भीर रूप से घायल थे जनको तत्काल इलाज के लिए शोहरतगढ़ सीएचसी पहुचाया गया। जहा अस्पताल पर उसका मेडिकल कर इलाज किया गया, जिसमे से नन्दू रामजीत सूरज आकाश इन चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

साथ ही दूसरे पक्ष सन्तराम सहित कृष्णमोहन, भल्लू, अवधराम, मनमोहन, श्यामलाल, रामदाश को भी चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में चिल्हिया एसओ सभाशंकर यादव ने बताया कि एक पक्ष की गाय दूसरे पक्ष के खेत मे जाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है । दोनों पक्षों ने तहरीर दिया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।