निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भले ही लाक डाउन 2.0, 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। किन्तु बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत डढ़उल में निरीक्षण की रस्सी टूटती नजर आ रही है। ग्राम पंचायत डढ़उल के युवाओं द्वारा गांव के बाहर पश्चिम बगीचे के पीछे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

जिसमे क्रिकेट नियमावली के अनुसार कई अन्य गांव की भी टीम टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करने के लिए आ रही है, जबकि लॉकडाउन के पालन हेतु जगह जगह प्रशासन के लोग मुस्तहेद है? जबकि ग्राम पंचायत डढ़उल बढ़नी ब्लॉक के कार्यालय से महज 1 कि.मी. दूरी पर स्थित है। ऐसे में लॉक डाउन का पालन शख्ती से कैसे हो सबसे बड़ा सवाल है? जब कि लॉकडाउन के निर्देशो का शख्ती से पालन कराने के लिए जिले के जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, बाउजूद उन पर अंकुश नही लग पा रहा है।
