मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशों का पालन करते हुए शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत तुलसियापुर के पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर ड्यूटी से फरार लेखपाल एवम सफ़ाई कर्मी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी भी जताई। उन्हें बुलाकर फटकार लगाते हुए कहा कि ड्यूटी कार्यो में लापरवाही क्षम्य नही होगी।

इस दौरान मौके पर उपस्थित 52 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंस बनाकर उन्हें जागरूक किया गया। उन्हें कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षण व उनके उपाय पर चर्चा किया गया। तहसील प्रशासन की तरफ से केला, फेस मास्क व विस्कीट आदि बितरण किया गया। किचेन में बनाये जा रहे भोजन के गुणवक्ता की जांच भी की गई।
बताते चलें कि जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं होने के कारण तहसील प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी प्रकार की लापरवाही करने के मूड में नहीं है इसलिए उप जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह द्वारा क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर व ग्राहक सेवा केंद्र आदि स्थानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है जिससे लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके। इस दौरान समाजसेवी अनिल अग्रहरी, अशोक अग्रहरि आदि मौजूद रहे।