पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में परदेश के बॉम्बे से आये 11 व्यक्तियों को ग्राम जमुहवा में क्वॉरेंटाइन किया गया। बताते चले कि उक्त की सूचना मिलने पर तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल ने उसी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया। सभी को कोरोना महामारी के लक्षण, उपाय व बचाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साथ रहने, सोने व खाने पीने की तत्काल व्यवस्था कराई गयी। क्वॉरेंटाइन लोगों को निर्देश दिया गया कि किसी को ग्राम में या बाजार में 14 दिन नही जाना है, प्रसाशन के द्वारा बताये गए नियमो का हर हाल में पालन करना है। सभी को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। इस दौरान ग्राम प्रधान मो0 इस्कूल खान, क्षेत्रीय लेखपाल रजनीश विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक शारदा मिश्र व चौकीदार को बुलाया गया।
