निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत बानगंगा के ग्राहक सेवा केंद्रों पर जिम्मेदार बिना “सोशल डिस्टेंसिंग” के ही धड़ल्ले से रुपया वितरित कर रहे है। कोरोना वायरस के महामारी से बचाव करने के लिए जहाँ शासन-प्रशासन द्वारा लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बार बार अपील किया जा रहा है और सरकार ने लोगो की सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, लेकिन वहीँ ग्राहक सेवा केंद्र के जिम्मेदारों को शासन प्रशासन से कोई मतलब नहीं है प्रशासन के नियमों को ताख मे रखकर बिना “सोशल डिस्टेंसिंग” का पालन किये मनमौजी तरीके से ग्राहकों से लेन देन कर रहे है।

बानगंगा क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र से लगभग 100 मीटर दूरी पर ही पुलिस प्रशासन के लोग बैरीकेटिंग कर रहे थे लेकिन किसी ने भी शायद ग्राहक सेवा केंद्र पर जुटी भीड़ को “सोशल डिस्टेंस” मे बदलने की कोशिश नहीं किया, क्या शासन प्रशासन सिर्फ गरीब मजदूर तबके के लोगो को नियमों का पालन करवाएगी, आगे आपको बताते चले की ग्राहक सेवा केन्द्र पर ग्राहक के इस्तेमाल के लिए सेनेटाइजर व हैंडवाश जैसा कुछ भी नहीं है जिससे साफ सफाई रखा जा सके, जबकि यह वायरस छुआ छूत की वजह से और भी अधिक फैलता है लेकिन सवाल ये है की अधिक से अधिक लोग एकजुट होकर खड़े और बैठे हैँ अगर इन मे से किसी को भी इस महामारी मे कुछ हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, ग्राहक सेवा केंद्र या शासन प्रशासन?