पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत डोहरिया खुर्द में ग्राम प्रधान महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गाँव में फॉगिंग के साथ साथ मैलाथियान, ब्लीचिंग, मच्छर की दवा, एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया गया।
बाहर के झांसी से फुल्की, बताशा आदि बेचने आए लोगों की मदद के लिए उन्होंने खुनुवा क्षेत्र में भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया। जिससे लॉक डाउन के बीच उन्हें खाने पीने के लिए कोई समस्या ना हो। साथ ही साथ उन्होंने सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत में फेस मास्क उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। खाना खाने से पूर्व अपने हाथों को साफ रखें बिना वजह घर से बाहर ना निकले। जरूरत पर एक ही व्यक्ति ही निकले और काम करके आ जाए। जागरूकता ही कोरोना वायरस पर जीत दिला सकती है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूरे देश मे जनता की भलाई के लिए 2.0 लॉक डाउन का आदेश दिया गया है।
