अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
जिले में एक भी कोरोना मरीज पॉजिटिव मरीज नहीं पाए जाने पर तहसील प्रशासन ने कोरोनावायरस को जनपद से भगाने के लिए कमर कस ली है जिसके तहत लॉक डाउन का शख्ती से पालन कराने के लिए बुधवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने चिल्हिया थानाक्षेत्र के धेन्सा आदि सहित दर्जनों गावो का निरीक्षण किया। वेबजह घूम रहे लोगो पर शख्ती के कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान शोहरतगढ़ के शांति निकेतन इण्टर कालेज में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों से साफ सफाई आदि के बारे में पूछताछ की, वहाँ के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 12:00 बजे के बाद किराना आदि की दुकान ना खुली रहे जो समय सीमा जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा निर्धारित की गई है उसका पूर्ण रूप से पालन करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।

बताते चले कि जनपद में एक भी मरीज न होने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। तहसील व जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही करने के मूड में नही है। इस दौरान चिल्हिया थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
