निजामुद्दीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
मंगलवार को उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिंह कुमार सिंह ने कोटिया बाजार बढ़नी बाजार, नेपाल बॉर्डर तथा तुलसियापुर शेल्टर होम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जांच किया गया। वहां की साफ सफाई के साथ रहने हेतु व्यवस्था आदि देखी गई। कमियों पर संबंधित को निर्देश भी दिया गया कि यह आपदा का समय है सभी लोगों को मिलकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि हम कोरोनावायरस जैसी समस्या पर जीत हासिल कर सकें।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में सब के सहयोग की अपेक्षा है आप सोशल डिस्टेंस बना कर रहे यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समस्याओं का निदान किया जा सके। उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क लगाने के संबंध में जागरूक किया गया तथा शासन द्वारा बढ़ाई गई समय सीमा के बारे में अवगत कराया गया।
