प्रयागराज न्यूज
हर घर भोजन।
हर दिन भोजन।। —समर्पित संघ स्वयंसेवक।
पर्दाफाश न्यूज टीम, प्रयागराज।
प्रयागराज। कोरोना संकट काल मे दिन-रात सेवा भाव से समाजहित में लगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन व राशन पहुंचा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के नैनी स्थित पीडीए कालोनी जिसे संघ के लोग विश्वकर्मा नगर के नाम से कहते आये हैं यहां के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवक न सिर्फ पीडीए कालोनी बल्कि आस-पास के जरूरतमंदों में प्रतिदिन भोजन के पैकेट व राशन पहुंचा रहे हैं।
बता दें कि विश्वकर्मा नगर के किसी भी स्वयंसेवक को यदि कहीं पर भी किसी के द्वारा भोजन व राशन सम्बन्धी मांग की जानकारी मिलती है तो वे सम्बन्धित व्यक्ति व परिवार के पास पहुंचकर व पूरी जानकारी लेने के बाद जरूरत के अनुसार भोजन, राशन व सब्जी, मसाला आदि उपलब्ध कराते हैं। बड़ी बात यह है कि आधुनिक चकाचौंध,प्रचार,वीडियो व फोटोबाजी से दूर संघ के सभी स्वयंसेवक दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित भाव से लगे हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार संघ के स्वयंसेवक उनके लिए देवदूत के रूप में अवतरित हैं।