पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोहरतगढ़ स्थित संगठन कार्यालय पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन दिवस मनाया। संयोजक वकार खान के नेतृत्व संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोइज़ खान ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं दलित, शोषित और वंचितों को उनका अधिकार दिलाने वाले भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन करता हूं। छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी ने कहा भीम राव रामजी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। इस अवसर पर वकार खान, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, अरमान अंसारी, आदर्श मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
