पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने तुलसियापुर चौराहे पर स्थिति पंडित बाबूराम इंटर कॉलेज में स्थापित कोरेन्टाइन भवन में मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। बताते चले कि 14 अप्रैल 20 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा द्वारा 3 मई तक के लॉक डाउन का निर्णय लिया का निर्णय लिया गया है। स्थानीय प्रशासन कोरोना को हराने के लिए अपनी कमर कस ली है। जनपद अंतर्गत जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं उसका निरीक्षण सक्षम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ताकि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण संक्रमण को रोका जा सके।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय और उससे बचने के तमाम विकल्पों पर अपील के साथ लोगों से संवाद किया जा रहा है। तहसील व जिला प्रशासन का साथ देकर समाजसेवियों ने भी अपने स्तर से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फल चाय बिस्किट पानी का भी वितरण किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस पर मिलकर जीत हासिल की जा सके। इस दौरान तहसील प्रशासन ले साथ युवा समाजसेवी अनिल अग्रहरि आदि।मौजूद रहे।