श्रवण कुमार पटवा की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबीता कसौधन व हिंदू युवा वाहनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने भारत माता चौक पर कोरोना वायरस से लड़ रहे पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व अन्य विभाग के लोगों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका मान बढ़ाते हुए उन पर फूलों की वर्षा फूलों की वर्षा की।

हिंदू युवा वाहिनी सुभाष गुप्ता ने कहा कि पुलिस कर्मी व नगर पंचायत कर्मचारियों के मनोबल और अच्छे कार्यों को देखकर इनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य पर इनका सम्मान कर इन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत के कर्मचारी तीन शिफ्ट में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण को कम करने के लिए कार्य कर रहे हैं ताकि इसके बढ़ते प्रकोप को कम किया जा सके। इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 1-1 मीटर गैप भी बनाया गया।

शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कोरोना वायरस जैसी महामारी में अपनी तत्परता से ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी व नगर पंचायत कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया। अधिशासी अधिकारी राजन गुप्ता ने भी कर्मियों के कार्यों की सराहना की।

नगर पंचायत के टैक्स कलेक्टर कमलेश कुमार गुप्ता को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर उनके कार्यो की सराहना की।

स्वागत सम्मान समारोह में तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, इंस्पेक्टर राम अशीष यादव, अधिषासी अधिकारी राजन गुप्ता को भी नगर अध्यक्ष श्रीमती बबीता कसौधन ने सम्मानित किया।

कोरोना जैसी महामारी में पत्रकारों के योगदान को भी देखते हुए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता ने प्रेस क्लब महामंत्री मुस्तन शेरूल्लाह सहित सभी पत्रकार बंधुओं व पुलिस कर्मियों को फेस माश्क, सैनिटाइजर, पेन वितरण कर उनका भी मान बढ़ाया।

इस दौरान सभासद मनोज कुमार गुप्ता, सभासद संजीव कुमार जायसवाल, सभासद रवि अग्रवाल, हियुवा संजय कसौधन, एस आई राकेश कुमार, नगर पंचायत के कमलेश कुमार गुप्ता, बी.डी. कसौधन, सूरज निगम, धीरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
